
आवेदन पत्र भरने हेतु महत्वपूर्ण निर्देश
अभ्यर्थी आवेदन पत्र में अपनी सही जानकारी शैक्षिक प्रमाण पत्रों के आधार पर भरें.
- हिंदी व् अंग्रेजी भाषा में माँगी गयी जानकारी को उसके अनरूप ही भरें ,
- नाम व जन्मतिथि को हाईस्कूल की अंकतालिका अथवा प्रमाणपत्र के अनुरूप ही भरें ,
- आवेदन पत्र में फोटो वाले बॉक्स में 100 kb तक की jpeg/png फोर्मेट में इमेज upload करें तथा हस्ताक्षर के लिए 50 kb तक की jpeg/png फोर्मेट में इमेज upload करें ,
- आवेदन अपने mobile number तथा e-mail id सही व् सक्रिय अवस्था वाले भरें तथा एक से अधिक पदों के आवेदन करते समय भी एक ही mobile number तथा e-mail id का प्रयोग करें,
- संलग्न होने वाले दस्तावेजो में माँग के अनुरूप स्वप्रमाणित कर अथवा सक्षम प्राधिकारी द्वारा प्रमाणित करवा कर भेजें ,
- आरक्षण की स्तिथि का चुनाव सोच समझ कर करें तथा लाभ की सर्वोत्तम श्रेणी का ही विकल्प चुनें,
- बैंक ड्राफ्ट का सही विवरण भरें वरना भेजा गया ड्राफ्ट निष्क्रिय अथवा अन्य श्रोत से प्राप्त माना जायेगा,
आवेदन पत्र भरने करने के उपरांत पुन: जाँच कर ले ताकि भरी हुई कोई जानकारी अपूर्ण व गलत ना हो तत्पश्चात संतुष्टि होने पर सीधे Save Button पर जाकर Print Button से प्रिंट आउट निकाल सकते हैं इसके पश्चात EDIT की सम्भावना नही होगी अथवा प्रिंट से पूर्व Edit Button का प्रयोग करके संशोधन कर सकते हैं
एक बार प्रिंट करने के बाद संशोधन की कोई सम्भावना नहीं रहेगी तथा आपका आवेदन पत्र पूर्ण रूप से जमा हो जायेगा |
आवेदन पत्र के प्रिंट आउट को विज्ञप्तियों के विवरण में दिए गये बिंदु-10 के अनुसार सलंग्न होने वाले प्रपत्रों, प्रमाणपत्रों तथा फोटो के साथ रजिस्टर्ड डाक द्वारा दिए गये पते पर भेजें,
- अभ्यर्थी को भर्ती सम्बंधित सूचनाएं उनके द्वारा दी गई e-mail id पर समय-समय पर भेजी जायेंगी तथा साथ ही प्रवेश पत्र डाउनलोड करने हेतु login ID , Password उस ही e-mail id भेजें जायेंगे,
- अभ्यर्थी आवेदन पत्र के अंत में दिया घोषणा पत्र प्रिंट आउट निकालने के पश्चात Black Ball Pen से स्वयं द्वारा भरा जायेंगा ,
- आवेदन पत्र भरने से सम्बंधित किसी भी सूचना के लिए पोर्टल पर उपलब्ध CONTACT US में जाकर COMMENT के माध्यम से अथवा +91-9528743474 पर कॉल करके अथवा [email protected] पर e-mail करके संपर्क कर सकते हैं | (जिसका समय प्रात: 10:00 बजे से सांय 6:00 बजे तक होगा )